![शाहरुख खान अक्टूबर के बाद राजकुमार हिरानी के फिल्म की शूटिंग कर देंगे शुरू? शाहरुख खान अक्टूबर के बाद राजकुमार हिरानी के फिल्म की शूटिंग कर देंगे शुरू?](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/5-6-380x214.jpg)
फिल्म जीरो (Zero) के बाद से दर्शक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बड़े परदे पर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि शाहरुख खान अक्टूबर महीने के बाद राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. पीपिंगमून में छपी खबर के मुताबिक शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी की नई फिल्म के लिए काफी पहले ही हामी भर दी थी और मई 2020 से फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए हर झण्डी भी दे दी थी. लेकिन कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन ने सारी प्लानिंग पर पानी फेर दिया. लेकिन अब जब धीरे धीरे चीजें नार्मल होनी शुरू हो गई है. ऐसे में शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी की टीम को रेकी और पोस्ट प्रोडक्शन के काम पर जोर देने के कहा है. ताकि अक्टूबर के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सके.
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की ये फिल्म इमिग्रेशन ड्रामा पर आधारित फिल्म होगी. जो हलकी फुलकी इमोशनल भी होने जा रही है. इस फिल्म को राजकुमार के साथ राइटर अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है. ऐसे में माना है जा रहा है कि ये फिल्म शाहरुख के लिए कमबैक के लिए शानदार फिल्म होने जा रही है.
दरअसल राजकुमार हिरानी शाहरुख के साथ काफी समय से काम करना चाहते थे. उन्होंने शाहरुख को अपनी फिल्म मुन्ना भाई MBBS भी ऑफर की थी. लेकिन शाहरुख की ना के बाद वो फिल्म संजय दत्त की झोली में चली गई और इस फिल्म ने उनके करियर की बदल दिया. लेकिन इस फिल्म से आखिरकार दोनों की जोड़ी बनती दिखाई दे रही हैं.