कल सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सोशल मीडिया मीडिया पर सभी को बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) पर एक खास गाना बनाया है प्यार करोना. जो अब रिलीज हो चुका है. जिसमें एक बार फिर सलमान अपनी आवाज से सभी इम्प्रेस करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में सलमान कोरोना वायरस के इस माहौल में सभी से प्यार करने संदेश दे रहे हैं. सलमान खान इस गाने में रैप करते भी करते सुनाई दे रहे हैं. उनका ये अंदाज काफी कमाल का है. 4 मिनट के इस गाने में सलमान सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा का ऐलान कर डॉक्टर्स और लोगों की मदद की अपील करने के साथ लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं.
सलमान खान का ये गाना बेहद कैची है. ये एक ऑडियो सॉन्ग हैं. जिसे म्यूजिक डायरेक्टर साजिद वाजिद ने तैयार किया है. वैसे सलमान पहले भी कई गानों में आवाज का जादू दिखा चुके हैं. लेकिन इस बार उनकी इस पहल बेहद काबिले तारीफ़ है. ट्विटर पर गाने के लिंक को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि इमोशनली पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना, प्यार करोना.
Emotionally pass raho aur physically duurr raho na#PyaarKarona, audio out now!https://t.co/kxQsLnmjrz@SajidMusicKhan @wajidkhan7 @adityadevmusic @hussainthelal
#StayHome #Lockdown #NewMusic #IndiaFightsCorona
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 20, 2020
दरअसल सलमान खान इन दिनों अपने परिवार के साथ पनवेल के फार्म हाउस पर बने हुए हैं. जहां से वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसके साथ ही सलमान ने इस दौरान लोगों से कोरोना से बचकर रहने की अपील भी की. उनका ये गाना भी उसी पहल का एक हिस्सा है. इससे पहले सलमान ने डॉक्टरों पर हुए हमले की भी कड़ी निंदा की थी और हमला करने वालों पर फटकार लगाईं थी.