भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना मामलों का आंकड़ा 68 लाख के पार जा चुका है. ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) ने एक बार फिर सभी से कोरोना को लेकर सजग रहने की अपील की है. त्योहार और ठंड के सीजन को देखते हुए एक जन आंदोलन की शुरुआत की है. उन्होंने देश के नाम संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग मास्क जरूर पहने, हाथ साफ़ रखे और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
ऐसे में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि भाइयों, बहनों और मित्रों. इस मुश्किल वक्त में सिर्फ तीन काम करिए. 6 फीट की दूरी मास्क पहनो और अपने हाथों को धोए. पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का फॉलो करते हैं. कमॉन इंडिया. जय हिंद.
Bhaiyo, beheno aur mitron
In difficult times mein, only do three things:
6ft ka distance, mask peheno & wash & sanitise ur hands.
Let's implement PM Modi's - Jan andolan against covid
Come on buck up india!
Jai hind!! @narendramodi @pmoindia @MIB_india #UniteToFightCorona
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 8, 2020
सलमान खान के इस ट्वीट को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को सलमान की ये अपील पसंद आ रही है. दरअसल गुरूवार को पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "आइए कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों. हमेशा याद रखें, मास्क जरूर पहनें, हाथ साफ करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दो गज की दूरी रखें. एक साथ हम सफल होंगे और एकसाथ हम कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विजयी होंगे."