Salman Khan Latest Photo: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने परिवार के साथ अपना वक्त बिता रहे हैं. इसी के साथ वो अपनी सेहत का भी खास ख्याल रख रहे हैं. सलमान जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं और ये बात उनकी लेटेस्ट वर्कआउट फोटो में भी देखी जा सकती है. सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें वो वर्कआउट करने के बाद शर्टलेस होकर बैठे नजर आए. उनकी ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रही है.
सलमान खान ने अपनी इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अभी जस्ट वर्कआउट पूरा किया." सलमान की इस फोटो को चंद घंटों में लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और लोग भी उनके अंदाज के दीवाने हो गए हैं.
सलमान खान अब 54 साल के हैं लेकिन इस उम्र में भी जिस तरह से उन्होंने अपनी बॉडी मेनटेन करके रखी है ये देखकर लोग भी काफी इम्प्रेस्ड हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो सलमान जल्द ही अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में नजर आएंगे.
इस फिल्म को मई, 2020 में ईद के मौके पर रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ऐसा न हो सका. प्रभुदेवा निर्देशित इस फिल्म की अगली रिलीज डेट अब फाइनल नहीं की गई है.