रिद्धिमा कपूर साहनी ने मां नीतू और भाई रणबीर के कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने की खबर को बताया गलत
नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी और रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

देशभर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा हैं. कोरोना के चपेट से बॉलीवुड स्टार्स भी नहीं बच पाए है. वहीं  शनिवार को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई और उन्हें इलाज के लिए नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. उस के बाद से सोशल मीडिया पर अफवाओं का सैलाब उड़ने लगा कि नीतू सिंह (Neetu Singh), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar) भी कोरोना के संक्रमण में आ गए हैं. इस खबर को रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ने खारिज किया.

रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन अफवाओं का खंडन करते हुए पोस्ट शेयर किया. रिद्धिमा ने सोशल मीडिया यूजर्स का स्क्रीन शॉट निकालकर इन सभी अफवाओं को झूठा साबित किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा," ध्यान अपनी ओर खीचने की कोशिश? कम से कम पहले जांच ले या स्‍पष्‍ट कर लें. हम सभी फिट हैं. ऐसी झूठी खबरे न फैलाइए." यह भी पढ़े: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने की अमिताभ और अभिषेक बच्चन के जल्द ठीक होने की प्रार्थना

 

View this post on Instagram

 

Attention seeking ??? Least verify/ clarify ! We are fit We are good ! Stop spreading rumours ! #lunatics #fakenews

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

बता दें कि रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में अपनी मां नीतू सिंह की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी में करण जौहर और उनके करीबी दोस्त शामिल थे. खबर ये भी थी कि इस पार्टी में श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा भी शरिख हुई थी. अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इन अफवाओ ने जोर पकड़ लिया था.