Milkha Singh Death News: फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के निधन से बेहद दुखी हैं Farhan Akhtar, ट्विटर पर लिखा- यकीन नहीं होता, आप चले गए 
फरहान अख्तर और मिल्खा सिंह (Photo Credits: Instagram)

Milkha Singh Death News: देश के जानेमाने स्प्रिंटर जिन्हें फ्लाइंग सिख के नाम से भी जाता जाता था, मिल्खा सिंह का शुक्रवार रात 11.30 बजे कोविड-19 (COVID-19) से जुड़ी समस्याओं के चलते निधन हो गया. मिल्खा सिंह को 20 मई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद 2 जून को उन्हें सांस लेने में दिक्कतों के चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इसी बीच अब खबर आई कि मिल्खा सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

मिल्खा सिंह के जीवन को फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के माध्यम से लोगों के बीच लानेवाले फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं. अभिनेता ने ट्विटर पर एक इमोशनल मैसेज पोस्ट करते हुए उनेक प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की है. फरहान ने ट्विटर पर लिखा, "प्यारे मिल्खा जी, मेरे भीतर का एक हिस्सा अब भी ये स्वीकार नहीं कर पा रहा कि आप इस दुनिया में नहीं हैं. शायद ये जिद्दी स्वभाव भी मैंने आपसे ही सीखा है. जिस तरह से एक बार मन किसी चीज पर आ जाता है तो वो हर नहीं मानता है. सच तो ये है कि आप हमेशा जीवित रहोगे. क्योंकि आप एक बड़े दिलवाले दयालु और जमीन से जुड़े इंसान से भी ज्यादा था."

फरहान ने आगे लिखा, "आप एक सोच, एक सपने का प्रतिनिधित्व करते हैं. आप इस बात को दर्शाते हैं कि किस तरह मेहनत, इमानदारी और लगन एक व्यक्ति को घुटनों के बल से उठाकार आसमान छूने योग्य बना देती है. उन लोगों के लिए जो तुम्हें एक दोस्त, एक पिता के रूप में जानते थे, ये एक आशीर्वाद ही था. बाकि लोगों के लिए आप प्रेरणा था. मैं आपको अपने दिल से बेहद प्यार करता हूं."

मिल्खा सिंह के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनके प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.