Kangana Ranaut Slams Anurag Kashyap and Taapsee Pannu: तापसी पन्न, अनुराग कश्यप, मधु मंटेना और विकास बहल ने जहां अपने घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापेमारी को लेकर चुप्पी साध रखी है वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब सोशल मीडिया पर सरेआम इन्हें फटकार लगाई है. कंगना ने आज ताजा ट्वीट करते हुए इनपर की गई इनकम टैक्स की कार्रवाई का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इन्हें 'चोर-चोर मौसरे भाई' तक कह दिया है.
कंगना ने इन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग (Tukde-Tukde Gang) का समर्थक बताते हुए लिखा, "जो चोर होते हैं वो सिर्फ़ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं... क्योंकि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है."
जो चोर होते हैं वो सिर्फ़ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ़ ग़द्दार होते हैं, और जो ग़द्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं...
क्यूँकि चोर चोर मौसेरे भाई होते हैं
और जिससे चोरों को डर लगता है
वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है। pic.twitter.com/awmy4EVGDF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 4, 2021
बता दें कि आयकर विभाग ने आज इन सेलिब्रिटीज के घर और दफ्तर पर की गई छापेमारी को लेकर अपना बयान जारी करते हुए बताया कि एक प्रमुख अभिनेत्री और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी चलाने वाले निर्देशक और निर्माताओं के लेन-देन और ट्रांजेक्शन में तकरीबन 30 करोड़ की गड़बड़ी देखने को मिली है.
इन कलाकारों के फोन, ई-मेल्स, व्हाट्सएप चैट्स और हार्ड डिस्क की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान 7 बैंक लॉकर भी मिले हैं जिसकी छानबीन भी की जा रही है.