सलमान खान की बढ़ी मुश्किलें, पत्रकार ने एक्टर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानें वजह
सलमान खान (Photo Credits : Wikimedia Commons)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ मंगलवार को एक पत्रकार ने शिकायत दर्ज करवाई. अशोक पांडे (Ashok Pandey) नामक एक वरिष्ठ पत्रकार ने सलमान पर आरोप लगाया है कि अप्रैल के महीने में एक घटना के दौरान एक्टर ने उनका फोन छीन लिया था. मुंबई के अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट में ये केस दायर किया गया है. अशोक पांडे के वकील नीरज गुप्ता और निशा अरोड़ा ने ये जानकारी दी कि आईपीसी की धारा 323, 392, 426, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसी साल अप्रैल के महीने में अशोक पांडे ने सलमान पर इल्जाम लगाया था कि जब वह मुंबई की सड़कों पर साइकिल चला रहे थे, तब उन्होंने उनका फोन छीन लिया था. पत्रकार का कहना था कि जब उन्होंने सलमान को देखा था, तब उनके बॉडीगार्ड से अनुमति लेने के बाद उन्होंने एक्टर की तस्वीरें खींचना शुरू किया. सलमान को ये बात पसंद नहीं आई और वहां पर बहस हो गई. अशोक ने कहा था कि सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उनके और कैमरामैन के साथ गलत व्यवहार किया था. 12 जुलाई को इस केस की सुनवाई को सकती है.

यह भी पढ़ें:- सलमान खान स्टारर 'दबंग 3' की बढ़ी मुसीबतें, ASI ने भेजा नोटिस, जानें वजह

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में नजर आए थे. फिल्म में दिशा पाटनी और  कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में है. 'भारत' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह फिल्म साउथ कोरियन  फिल्म 'ओड टू माय फादर' की रीमेक है.