सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग मध्य प्रदेश में चल रही है लेकिन अब इस फिल्म पर संकट मंडराते हुए दिख रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने सलमान और उनकी टीम को नोटिस भेजा है. ASI का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के मांडू के जल महल में बनाए गए दो सेट जल्द से जल्द हटाए जाए. अगर ASI के आदेश नहीं माने गए तो फिल्म की शूटिंग रद्द भी हो सकती है. बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम को पहले ही इस बारे में बता दिया गया था लेकिन तब भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
इससे पहले भी फिल्म 'दबंग 3' को लेकर विवाद हो चुका है. जब अहिल्या घाट से फिल्म का सेट हटाया जा रहा था, तब एक ऐतिहासिक महत्व वाली मूर्ति को नुकसान पहुंचा था. इस पर वहां के लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें:- दबंग 3: शिवलिंग के अपमान के आरोप में फंसे सलमान खान ने पेश की ये सफाई
आपको बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' के सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं. एक वीडियो में फिल्म के टाइटल ट्रैक की शूटिंग चल रही थी. इसके अलावा फिल्म से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के लुक भी सामने आ चुके हैं. फिल्म 'दबंग-3' का निर्देशन प्रभुदेवा (Prabhu deva) कर रहे हैं और अरबाज खान इस फिल्म के निर्माता हैं.