सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है कि ये फिल्म धार्मिक और राजनीतिक रूप से विवादों में घिर गई है. फिल्म के मेकर्स और सलमान खान पर आरोप है कि शूटिंग के दौरान इन्होंने शिवलिंग (Shivling) का अपमान किया. शिवलिंग के ऊपर लड़की रखकर नाच-गाने वाले सीन्स फिल्माए गए. अब इस विषय पर सलमान खान ने अपनी सफाई पेश की है.
डीएनए की खबर में बताया गया कि विवादों के बारे में पता चलने के बाद सलमान ने खुद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय मीडिया से कहा, "शिवलिंग पर लकड़ी की पटरी रखी गई थी ताकि हम पवित्र शिवलिंग का किसी भी रूप से अपमान न करें और शूटिंग के बाद उन पटरियों को हटा दिया गया था."
सलमान खान इस फिल्म के लिए इंदौर (Indore) के महेश्वर में शूट कर रहे हैं. अब इस विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच भी अनबन शुरू हो गई है. भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा (BJP) विधायक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने एक बयान में आरोप लगाया कि जब से सूबे में कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार बनी है, तब से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने मांग की कि महेश्वर में सलमान की फिल्म की शूटिंग के दौरान शिवलिंग के कथित अपमान के दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाये.
वहीं प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा (Shobha Ojha) ने कहा, "हम शर्मा के बयान का जवाब देने के लिये हालांकि कटिबद्ध नहीं हैं लेकिन भाजपा नेताओं की इसी संकीर्ण मानसिकता के चलते ही इस पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के 15 वर्षीय राज में सूबे का विकास नहीं हो सका था."
राज्य के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, "सलमान एक ऐसे शानदार अभिनेता हैं जो हमेशा सर्व धर्म समभाव का संदेश देते हैं लेकिन भाजपा की सोच नफरत से भरी है और यह पार्टी लोगों को आपस में लड़ाकर सियासी लाभ लेना चाहती है. भाजपा अपनी ओछी मानसिकता छोड़े और प्रदेश के विकास में बाधक अनर्गल बयानबाजी बंद करे."
इस तरह से अब इस विवाद धार्मिक से राजनीतिक तूल भी पकड़ता दिखाई दे रहा है. बात करें फिल्म 'दबंग 3' की तो सलमान ने आज बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने इसका टाइटल सॉन्ग 'हुड हुड दबंग' की शूटिंग पूरी कर ली.
View this post on Instagram
HUD HUD Dabangg song done for #dabangg3.... @arbaazkhanofficial @prabhudheva @nikhildwivedi25
इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं और इसका निर्माण सलमान अपने भाई अरबाज खान के साथ कर रहे हैं.