शिल्पा शेट्टी ने फिल्म हंगामा 2 की शूटिंग की शुरू, सेट से शेयर किया मजेदार वीडियो
शिल्पा शेट्टी (Image Credit: Twitter)

फिल्म हंगामा 2 (Hungama 2) को लेकर पिछले काफी समय से बज्ज है. क्योंकि इस फिल्म के जरिए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जहां एक लंबे समय के बाद परदे पर लौट रही हैं, वहीं प्रियदर्शन क्या सालों बाद दोबारा हंगामा वाला धमाका मचा पाते हैं इसे लेकर सभी सभी की निगाहें इस फिल्म पर टिकी है. फिल्म शिल्पा शेट्टी के साथ परेश रावल, जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी (Meezaan Jaffery) और एक्ट्रेस प्रनिता सुभाष भी लीड रोल में नजर आने जा रही हैं. ऐसे में अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. तो वहीं आज से शिल्पा शेट्टी ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है. जिसकी जानकारी उन्होंने वीडियो शेयर करके दी.

शिल्पा शेट्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. शिल्पा शेट्टी सेट के गेट वीडियो शूट किया जिसमें फिल्म को लेकर उनकी खुशी साफ दिखाई दे रही है.

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही फिल्म हंगामा 2 का पोस्टर सामने आया था. जिसमें सभी सितारों को जोश देखते ही बन रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

साल 2003 में आई हंगामा में अक्षय खन्ना, रिमी सेन, आफताब शिवदासानी, परेश रावल और सोमा आनंद जैसे स्टार नजर आए थे. ऐसे में इसका दूसरा पार्ट भी कमाल दिखाता है? इस पर सभी की निगाहें रहेंगी. वैसे ये फिल्म 14 अगस्त 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.