Happy Birthday Irrfan Khan: जब कुर्बानी के खिलाफ मौलाना से उलझ पड़े थे इरफान खान, लाइव डिबेट में समझाया था धर्म का मतलब
इरफान खान और मौलाना (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Irrfan Khan: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का आज जन्मदिन है. फिल्म इंडस्ट्री के नायब कलाकार इरफान खान भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं लेकिन उनके तमाम चाहने वाले उन्हें तहे दिल से याद करते हैं. इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री के वो अभिनेता था जिन्हें अपनी सीरियस, इंटेंस और नो नॉनसेन्स एटीट्यूड वाली एक्टिंग के लिए जाना जाता था. असल जिंदगी में भी इरफान कुछ ऐसे ही थे. अपनी बात को बेबाकी से और पूरी समझदारी के साथ रखना उन्हें आता था. यही वजह है की कई दफा उन्हें विवादों से भी घिरना पड़ा था.

साल 2016 में एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान इरफान ने बेबाकी से एक मौलाना को इस्लाम धर्म का सही मतलब और एहमियत समझाया था जिसके चलते उन्हें कट्टरपंथियों की कड़ी आलोचना भी सहनी पड़ी थी. इरफान ने कहा था कि महज बकरे की बलि देना कुर्बानी बनी होती. इरफान ने कहा था कि कुर्बानी का सही मतलब ये होता है कि हम अपनी किसी प्रिय वस्तु या बुरी आदत को इश्वर के नाम पर कुर्बान कर दे.

ये भी पढ़ें: Yearender 2020: सिनेमा जगत के इन सितारों ने 2020 में दुनिया को कहा अलविदा

इरफान ने कहा था कि बाजार से पैसों से बकरे खरीदकर बलि देना आसन है और इसे सही मायने में कुर्बानी नहीं कही जा सकती. इसी के साथ उन्होंने कहा था कि हमें आत्म-चिंतन करने की जरुरत है कि हम अपने धर्म में क्या कर रहे हैं. उनके इस बयान के बाद काफी बवाल मचा और कई मौलानाओं ने उनके शब्दों की निंदा की.

इरफान खान का लाइव टीवी डिबेट वीडियो:

वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने इरफान खान की बातों का समर्थन करते हुए उसे सही बताया था. इरफान को भले ही उनके बयानों के लिए परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन वो अपनी बात पर अटल रहे.

इरफान खान ने न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर से तकरीबन दो साल तक जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल, 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा था कि भारतीय सिनेमा के लिए ये बड़ा नुकसान है.