Ganesh Chaturthi 2020: हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान (Salman Khan) के परिवार में बाप्पा का स्वागत बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया. हालांकि इस बार भगवान गणेश सोहेल खान के घर पधारे हैं. जिसके लिए परिवार ने खास तैयारी की है. बाप्पा के स्टेज पर फूलों से सजाया गया है. कल देर रात पूरा खान परिवार और करीबी दोस्त सोहेल के घर पहुंचे. सलमान खान जहां अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे. वहीं अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ पहुंचे. जबकि सलमान के पिता सलीम खान भी हेलन संग दिखाई दिए. ऐसे में पूरे परिवार ने भगवान गणेश की आरती की. जिसका एक वीडियो सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इस वीडियो में सलीम खान, सलमा, हेलन, सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता संग घर बच्चे भगवान गणेश की आरती करते दिखाई दिए.
#GanpatiBappaMorya @BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @SohailKhan @khanarpita pic.twitter.com/i21xzCNiFp
— Atul Agnihotri (@atulreellife) August 22, 2020
तो वहीं सलमान के बहनोई आयुष शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो शेयर की है.
कोरोना वायरस के चलते इस बार गणेश चतुर्थी की चमक जरूर फीकी पड़ी है. ऐसे में तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते