Farah Khan Ali-Swara Bhasker Support Mumbai Police: फराह खान अली-स्वरा भास्कर ने किया मुंबई पुलिस का समर्थन, ट्विटर पर बांधे तारीफों के पुल
फराह खान अली, मुंबई पुलिस और स्वरा भास्कर (Photo Credits: Instagram)

Farah Khan Ali-Swara Bhasker Support Mumbai Police: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जहां सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को फटकार लगाईं है वहीं इसके विपरीत बॉलीवुड से जुड़े अन्य सेलिब्रिटीज पुलिस के समर्थन में उतर आए हैं. कंगना का आरोप है कि सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने लापरवाही बरती है. इन बातों को लेकर वो ट्विटर पर मुंबई पुलिस के खिलाफ बयानबाजी करती नजर आईं.

अब सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को सपोर्ट किया है. पेशे से ज्वेलरी डिजाइनर फराह ने कहा कि मुंबई पुलिस के कारण ही आज शहर सुरक्षित महसूस करता है और इसलिए वो उनका सपोर्ट करती हैं.

फराह ने ट्विटर पर लिखा, "मुंबई इस देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है जहां आप रात के 3 बजे भी अकेले टहल सकते हैं कैब ले सकते हैं बिना बलात्कार और हत्या की परवाह किये और मुंबई पुलिस इसे सुरक्षित बनाती है. मुंबई पुलिस और कमिश्नर को मेरा सलाम."

बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस को सपोर्ट करने के चलते कंगना रनौत ने फराह को ट्विटर पर ब्लॉक भी कर दिया.इस बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने ट्विटर पर लिखा, "मैं बस उनसे थोड़े कॉमन सेन्स की उम्मीद करती हूं."

ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty gets Mumbai Police Protection: रिया चक्रवर्ती को सुरक्षा प्रदान करने पर आया मुंबई पुलिस का बयान, कहा- CBI के अनुरोध पर उठाया ये कदम

आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर के जरिए मुंबई पुलिस का समर्थन करते हुए अपनी बात रखी है. स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, "एक आउट साइडर, एक आजाद काम करने वाली महिला जो पिछले 10 साल से मुंबई में रह रही है, उसके नाते मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि बॉम्बे सबसे आसान और सुरक्षित शहरों में से एक है जहां आप रह और काम कर सकते हैं. धन्यवाद. मुंबई पुलिस और मुंबई पुलिस कमिश्नर, आमची मुंबई को सुरक्षित रखने के लिए और आपके अथक प्रयास और सेवा के लिए आपका धन्यवाद."