Dostana 2: विक्रांत मैसी और लक्ष्य करेंगे लव-ड्रामा 'दोस्ताना' में धमाल, नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
Lakshaya, Vikrant Messy (Photo Credits: Instagram)

Dostana 2: करण जौहर की अगली फिल्म 'Dostana 2' को लेकर नई जानकारी सामने आई है. विक्रांत मैसी और लक्ष्य (Kill फेम) इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. खास बात यह है कि unlike the first part, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस बार कहानी को यूथ फ्रेंडली बनाए रखने के लिए एक नई जनरेशन की एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन शौना गौतम करेंगी, जिन्हें 'नदानीyaan' के लिए जाना जाता है. प्रोजेक्ट को धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा और यह 2025 के अंत तक फ्लोर पर जाने की तैयारी में है. पोस्टर में करण जौहर की भी तस्वीर दिखाई गई है, जिससे साफ है कि करण इस फिल्म से भी जुड़े रहेंगे.

इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्टिव हो गए हैं. कुछ लोगों ने सुझाव दिया है कि एक्ट्रेस TVF फ्रेमवर्क से होनी चाहिए. नाम जैसे अहसास चन्ना, सृष्टि गांगुली और नमिता दुबे का जिक्र हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, “Pratibha Ranta is perfect for heroine.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OCD Times (@ocdtimes21)

यह देखना दिलचस्प होगा कि 'Dostana 2' अपने पहले पार्ट की तरह दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती है या नहीं. विक्रांत मैसी की पिछली फिल्में जैसे '12th Fail' ने क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों से सराहना पाई थी. वहीं लक्ष्य 'Kill' जैसी एक्शन फिल्म के बाद इस बार रोमांटिक अवतार में नजर आएंगे. फिल्म से जुड़ी कास्टिंग और रिलीज डेट को लेकर आगे और अपडेट्स आने बाकी हैं. लेकिन यह तय है कि ‘Dostana 2’ नेटफ्लिक्स की इस साल की सबसे चर्चित रिलीज़ में से एक बनने जा रही है.