Dil Ka Telephone 2.0 Song Out: Dream Girl 2 का गाना 'दिल का टेलिफोन 2.0' हुआ रिलीज, Ayushmann Khurrana और Ananya Panday की दिखी कलरफुल केमिस्ट्री (Watch Video)
Zee Music Company (Photo Credits: Youtube)

Dil Ka Telephone 2.0 Song Out: ड्रीम गर्ल 2 से दिल का टेलीफोन 2.0 गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की कलरफुल केमिस्ट्री देखने मिली है. धमाकेदार वापसी के साथ, यह गाना आपको और भी ज्यादा मजेदार, मस्ती और उत्साह से भरा लगने वाला है, और इसी वजह से इसे सीक्वल के दिल और आत्मा के रूप में वापसी का प्रतीक कहा जा सकता है. Yaariyan 2 Teaser: Divya Khosla और Meezaan Jafri स्टारर फिल्म यारियां 2 का टीजर हुआ रिलीज, प्यार-दोस्ती और इमोशन्स से भरी होने वाली है यह जर्नी (Watch Video)

दिल का टेलीफोन 2.0 में मीट ब्रदर्स का म्यूजिक कंपोजिशन है, जिसमें जोनिता गांधी और जुबिन नौटियाल के सहयोग से मीट ब्रदर्स ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे सुर्खियों में हैं क्योंकि ड्रीम गर्ल 2 में दोनों मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि इस बार फिल्म में उनके साथ प्रतिभाओं की एक टुकड़ी भी शामिल है जो हंसी और मनोरंजन के विस्फोट का वादा करती है. इनमें अभिषेक बनर्जी, परेश रावल, विजय राज, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अन्नू कपूर और असरानी जैसे स्टार्स शुमार हैं.

देखें और सुनें गाना:

 

राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित और एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित, ड्रीम गर्ल 2 सिनेमा का एक शानदार उत्सव है. तो कैलेंडर्स में 25 अगस्त 2023 को मार्क कर लें और फिल्म के साथ एक मजेदार सफर को एंजॉय कीजिए. फिलहाल दिल का टेलीफोन 2.0 की कॉल का जवाब देने के लिए तैयार हो जाइए.