Dharmendra Shares a Throwback Picture with Jaya Bachchan: धर्मेन्द्र ने साझा की जया बच्चन के साथ पुरानी तस्वीर, फैंस हुए इमोशनल (View Pic)
Dharmendra (Photo Credits: Instagram)

Dharmendra Shares a Throwback Picture with Jaya Bachchan: वरिष्ठ अभिनेता धर्मेन्द्र ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को एक खूबसूरत थ्रोबैक पल का हिस्सा बनाया. इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म की सह-कलाकार जया बच्चन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म के सेट्स से प्रतीत होती है. दोनों ही कलाकारों ने इस फिल्म में साथ काम किया था, जो पिछले साल रिलीज हुई थी.

धर्मेन्द्र ने इस तस्वीर के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने जया बच्चन को अपनी "लविंग डॉल" बताया और उनकी कला की सराहना की. उन्होंने लिखा, "गुड्डी, हमेशा मेरी लविंग डॉल रहेगी. वह एक वर्ल्ड-क्लास आर्टिस्ट हैं और हमेशा मेरी तारीफ करती हैं. (गुड्डी से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक)."

धर्मेंद्र ने जया के साथ शेयर की शानदार तस्वीर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

धर्मेन्द्र और जया बच्चन के बीच की केमिस्ट्री हमेशा ही दर्शकों को आकर्षित करती रही है, और इस पोस्ट ने उनके फैंस को पुराने समय की याद दिला दी. अभिनेता के इस इमोशनल और प्यारे पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत लिया है.