क्या CAA के विरोध के चलते दबंग 3 की कमाई को हुआ तगड़ा नुकसान? पहले दिन उम्मीद से इतना कम दिखा कलेक्शन
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) का इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि रिलीज के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) जबरदस्त धमाका करेगी. लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है. क्योंकि दबंग 3 के कमाई की पहली जानकारी जो सामने आ रही है. वो मेकर्स को परेशान कर सकती हैं. असल दबंग 3 से सलमान के बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ से उपर की ओपनिंग की आशा की जा रही थी लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही उसके मुताबिक फिल्म पहले महज 18 से 20 करोड़ रुपए के बीच ही रह जाएगी.

ट्रेड पंडित सुमित कडेल ने इस बात की जानकरी दी है कि दबंग 3 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन स्ट्रगल करते दिखाई दे रही हैं. फिल्म की कमाई महज 18 से 20 करोड़ के करीब की रह सकती है.

आपको बता दे कि इस समय देश के कई इलाकों में CAA को लेकर जमकर प्रोटेस्ट चल रहे हैं. तो कई जगहों पर इस आंदोलन के हिंसक होने की जानकारी भी सामने आई हैं. ऐसे में कई राज्यों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. इन सभी बातों को भी दबंग 3 की कमाई से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसके कारण सलमान के फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है.