Bappi Lahiri Passes Away: हिंदी फिल्म जगत के प्रख्यात गायक बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मंगलवार की रात को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. उनका उपचार कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें स्वास्थ सम्बंधित विभिन्न तकलीफें थी जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. गौरतलब है कि अभी हाल ही में गायक ने मीडिया संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.
उनके अचानक निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर पसर गई है. इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये उनके निधन की खबर पर शोक व्यक्त किया है. फिल्म निर्देशक अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्विटर पर लिखा, "रॉकस्टार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. यकीन नहीं होता कि मेरे पड़ोसी अब नहीं रहे. आपका संगीत सदा हमारे ह्रदय में बसा रहेगा. ॐ शांति."
Shocked to hear about the demise of rockstar #BappiLahiri ji .
Can’t believe my next door neighbour is no more .
Your music will always remain in our hearts .
ॐ शान्ति !
🙏
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 16, 2022
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे और उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की. ॐ शांति दादा, आप बहुत याद आओग."
Bappi Da was so endearing in person. But, his music had an edge. He introduced a more contemporary style to Hindi film music with Chalte Chalte, Suraksha & Disco Dancer.
🕉 Shanti Dada🙏 You will be missed
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 16, 2022
Bappi Da was so endearing in person. But, his music had an edge. He introduced a more contemporary style to Hindi film music with Chalte Chalte, Suraksha & Disco Dancer. Shanti Dada You will be missed
वेटेरन एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) ने पीटीआई द्वारा साझा की गई बप्पी दा के निधन की खबर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा, "दुखद."
View this post on Instagram
निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने भी ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "एक और लीजेंड का निधन हो गया. एक एड के लिए उनके साथ करीब से काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. उसके बाद मैंने वाइट फैदर फिल्म्स के संजय गुप्ता के लिए उनके साथ काम किया. वें अविश्वसनीय माधुर्य और प्रतिभा के धनी थे."
Another legend gone. #BappiLahiri. Had the good fortune of working closely with him when I shot an ad for p&g and then when I worked with White Feather Films for @_SanjayGupta. Man of incredible melody and talent. pic.twitter.com/FlQUiPm9yl
— Hansal Mehta (@mehtahansal) February 16, 2022
क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लिखते हैं कि "लीजेंडरी गायक बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर मिली. उन्हें उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत रचनाओं के लिए याद किया जाएगा, जिन्हें हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. परिवार को प्रति मेरी संवेदना. आपकी आत्मा को शांति मिले बप्पी दा. ॐ शांति."
Sad news of the passing away of legendary musician #BappiLahiri ji 🙏🏻 he will be fondly remembered for his mesmerising musical compositions which are loved by people of all ages. My condolences to the family. RIP #BappiDa ॐ शान्ति 🙏🏻
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 16, 2022
बप्पी दा ने बताया था कि उन्होंने किशोर कुमार की फिल्म 'बढ़ती का नाम गाड़ी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं से परेशान थे और उन्हें अक्सर अस्पताल के चक्कर भी लगाना पड़ता था.