Republic Day 2022 Songs: देशभर में आज 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर तरफ देशभक्ति के भाव के साथ लोग अपने स्कुल, कार्यालय और अन्य जगहों पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. आज के ही दिन सन 1950 में देश के संविधान को लागू किया गया था और इसी ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए तथा हमारी आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को सलाम करते हुए लोग उन्हें याद कर रहे हैं.
बॉलीवुड ने भी अब तक कई सारे देशभक्ति गीतों को बनाया तथा उसे दर्शकों के बीच रिलीज किया. इन गीतों ने लोगों के दिलों को छुआ तथा लोगों के मन में देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को उजागार किया. सुनें ये स्पेशल देशभक्ति गीत:
ऐ वतन (Ae Watan)
तेरी मिटटी (Teri Mitti)
जन गन मन (Jann Gann Mann)
मेरा रंग दे बसंती चोला (Mera Rang De Basanti Chola)
ऐ मेरे वतन के लोगों (Ae Mere Watan Ke Logon)
देशभक्त के इन गीतों के साथ गणतंत्र दिवस की सेलिब्रेशन और भी स्पेशल अंदाज में करें व अपनों के साथ इस फेस्टिवल को मनाए.