Republic Day 2022 Greetings in Hindi: इस साल भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) मना रहा है, जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरु हो गई थीं. दरअसल, देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी 1947 में मिल गई थी, लेकिन आजादी के तीन साल बाद आजाद भारत में 26 जनवरी 1950 को संविधान (Constitution) लागू हुआ था, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है. डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की थी और 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था. इस दिन का मुख्य आकर्षण परेड होती है, जो दिल्ली के राजपथ से निकलती है और इंडिया गेट तक जाती है.
गणतंत्र दिवस पर इस साल परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल किया गया है. इस दिन राष्ट्रपति राजपथ पर तिरंगा फहराते हैं और सभी देशवासी तिरंगे को सलाम करने के साथ ही शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करते हैं. आप भी देशभक्ति वाले इन शानदार ग्रीटिंग्स, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक विशेज के जरिए अपनों को बधाई दे सकते हैं.
1- मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है,
यहां कोई हिंदू तो कोई मुसलमान है,
इसकी जितनी तारीफ करूं कम है,
क्योंकि यह हमारा हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की बधाई
2- न पाल हिंदू-मुस्लिम का बैर,
मेरी मां के प्यार को न बना इतना गैर,
उसके दिल में सभी समान हैं,
सब मिलकर रहें इसी में उसकी शान हैं.
गणतंत्र दिवस की बधाई
3- फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये वतन की मोहब्बत है, पूछकर की नहीं जाती,
इस दिन के लिए वीरों ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस आया है.
गणतंत्र दिवस की बधाई
4- वीरों के बलिदान की कहानी है,
ये मां के कुर्बान लालों की निशानी है,
ये यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना.
गणतंत्र दिवस की बधाई
5- मां तूझे सलाम,
तू मस्तक पर विराजे,
यही है मेरी शान,
तिरंगा मिले कफन में मुझे,
यही उपहार होगा तेरा,
हर जीवन तेरे आंचल में खिले,
यही अरमान होगा मेरा.
गणतंत्र दिवस की बधाई
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारतीय नौसेना, भारतीय थल सेना और भारतीय वायुसेना द्वारा देश की सांस्कृतिक व सामाजिक विरासत का प्रदर्शन किया जाता है. इस दिन विभिन्न प्रदेशों की झाकियां निकलती हैं, जो अपने-अपने राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाती हैं. इस साल गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट को भी कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा.