बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद अपस्ताल में भर्ती कराया गया है. वो दिल्ली में थे जहां उनकी कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फ़िलहाल वो दिल्ली में ही अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं. आशीष के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही फैंस काफी चिंतित थे जिसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी.
आशीष विद्यार्थी ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कल मुझे थोड़ा बुखार सा महसूस हुआ जिसके बाद मैंने अपनी कोरोना की जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब मैं दिल्ली के एक अस्पताल में शिफ्ट हो रहा हूं."
View this post on Instagram
इसी के साथ एक्टर ने अपने उन सभी फैंस से आग्रह करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनसे संपर्क में आए हैं वें भी अपने कोरोना की जांच कराएं. एक्टर ने कहा, "सब ठीक है लेकिन जो भी लोग बीते कुछ दिन में मुझसे संपर्क में आए हैं कृपया अपनी टेस्टिंग करा लें फिर चाहे यहां हो, मुंबई या फिर वाराणसी में हो. मैं ठीक हूं, असल दुनिया में आपका स्वागत है. धन्यवाद."
आपको बता दें कि फिल्म द्रोहकाल' (1994) के लिए विद्यार्थी को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. वें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और बंगाली फिल्मों में काम कर चुके हैं. ज्ञात हो कि आशीष विद्यार्थी से पहले मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली समेत कई सेलिब्रिटीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.