इस वजह से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया बाला साहेब ठाकरे का किरदार
फिल्म 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credits: Still)

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray)  बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद भी आ रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और महज दो दिन में 15 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस फिल्म में नवाज ने बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभाया है. फिल्म में बाला साहेब ठाकरे के निडर विचारों को दर्शाया गया है. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने किस वजह से इस किरदार को चुना.

फिल्म कंपैनियन को दिए गए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पूछा गया कि ,"बाल ठाकरे उत्तर प्रदेश की जनता के खिलाफ बोलते थे और मुस्लिमों के खिलाफ भी आवाज उठाते थे. आप उत्तर प्रदेश से आते हैं और एक मुस्लिम एक्टर भी है. इसके बारे में आप क्या कहेंगे?" इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, "मैं इस बात को इस नजरिए से देखता हूं कि उन्होंने मुझे इस रोल के लिए कास्ट किया. आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए. नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि भले ही बाला साहेब की छवि विवादास्पद रही है लेकिन उन्होंने मराठियों के दुख दर्द को समझा और उनकी बेहतर जिंदगी के लिए काम किया.उनके इस विचार के बारे में लोगों को सोचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं बल्कि बाला साहेब ठाकरे के किरदार के लिए ये एक्टर था फर्स्ट चॉइस

आपको बता दें कि फिल्म ठाकरे में अमृता राव भी अहम भूमिका में है. इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. संजय राउत इस फिल्म के निर्माता है. 25 जनवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.