Ananya Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में वे आयुष्मान के लव इंट्रेस्ट परी श्रीवास्तव के किरदार में दिखाई देंगी. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. फिल्म की रिलीज से पहले अनन्या ने लेटेस्टली हिंदी से खास मुलाकात की और बताया कि किस तरह से उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार के साथ-साथ नकारात्मकता का भी सामना करना पड़ता है. साथ ही वे इसे कैसे हैंडल करती हैं, इस पर से भी उन्होंने पर्दा उठाया. Exclusive - मैं ताहता हूं कि मुझे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल जाए, रेडियो में लड़की बनकर किए थे कई प्रैंक कॉल: Ayushmann Khurrana
अनन्या ने कहा, सोशल मीडिया पर मैं बहुत सारा समय व्यतीत करती हूं, खासकर जैसे अभी ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, तो मैं और भी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हूं और मेरे पास मजबूत बहाना भी है. पर हां, काम है, तो यूज करना भी पड़ेगा. पर जैसे ही काम हो जाएगा मैं ब्रेक लेने वाली हूं.
सोशल मीडिया की नकारात्मकता पर अनन्या ने कहा, सोशल मीडिया बहुत बार अनहेल्दी हो जाता है. यहां पर ढेर सारा प्यार भी मिलता है, पर बहुत गालियां भी पड़ती हैं. मैं भी इंसान हूं, मुझे भी सोशल मीडिया की नकारात्मकता प्रभावित करती है और कई बार, बहुत ज्यादा असर डालती है. तो मैं वही करती हूं कि वहां से हट जाती हूं और ऐसे लोगों के साथ समय व्यतीत करना शुरु कर देती हूं जोकि असल में हमारी जिंदगी में महत्व रखते हैं.
राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड ड्रीम गर्ल 2 शुक्रवार 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, मनोज जोशी, राजपाल यादव, अन्नू कपूर, असरानी, विजय राज और सीमा पाहवा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.













QuickLY