Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना अलग तरह की फिल्में और अलग तरह के किरदार के लिए मशहूर हैं. इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर चर्चाओं में हैं. यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. फिल्म में आयुष्मान पूजा का किरदार निभाते नजर आएंगे. जहां ड्रीम गर्ल में उन्होंने लड़की की आवाज निकालकर दर्शकों को एंटरटेन किया था. अब वे पूरी तरह से ड्रीम गर्ल 2 में लड़की के अवतार में नजर आने वाले हैं. Gadar 2 Crossed 400 Cr. : एक्शन फिल्म 'गदर 2' ने 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, भावुक हुए सनी देओल (Watch Video)
पूछे जाने पर कि पूजा के किरदार में ढलने के लिए किस तरह की तैयारियां करनी पड़ी? फिल्म से आपको क्या उम्मीदें हैं और दर्शको के लिए इसमें क्या खास होने वाला हैं?. इस पर आयुष्मान ने कहा, जब एक एक्टर को अलग और हैरत अंगेज काम करने का मौका मिलता है, तो एक एक्साइटमेंट होती है. मैं थिएटर एक्टर रह चुका हूं. तो मैं हमेशा अपने अंदर के एक्टर को हंसाकर रखता हूं. क्या कुछ नया करने को मिल जाए उसकी एक्साइटमेंट हमेशा मेरे भीतर रहती है.
आयुष्मान ने आगे कहा, मैं बहुत सारी महिलाओं के इर्द गिर्द रहा हूं. एक ऑब्जर्वेशन होती है, चाहे वह आप हीरोइन से सीखें या रोजमर्रा की जिंदगी से सीखें, तो मैं तो कहूंगा कि एक अभिनेता के तौर पर ऑब्जर्वेशन ही सब कुछ होता है. मुझे उसका काफी फायदा हुआ, रेडियो में काम काम करने का काफी फायदा हुआ. लड़की बनकर मैंने काफी प्रैंक कॉल किए थे.
पहली ड्रीम गर्ल का भी हंसना-हंसाना काम था, वही इस फिल्म का भी काम है. देखा जाए तो लंबे वक्त से कोई हार्डकोर कॉमेडी फिल्म नहीं आई है. परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी जैसे कॉमेडी के नए कलाकर इस फिल्म से जुड़े हैं. यह टीम कॉमेडी के बल्लेबाजों से भरी हुई है, सभी कॉमेडी के छक्के मारने वाले हैं. सभी के सभी कॉमेडी में मझे हुए खिलाड़ी हैं. साथ ही एक्टर ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुझे बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन या कहो कि अवॉर्ड ही मिल जाए.
राज शांडिल्य द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ड्रीम गर्ल में आयुष्मान एक लड़की पूजा के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपॉजिट अनन्या पांडे दिखाई देंगी. इसके अलावा फिल्म में विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव, सीमा पाहवा, मनोज जोशी जैसे मझे हुए कलाकार दिखाई देंगे. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.













QuickLY