अस्पताल से जाते समय दादा अमिताभ बच्चन से ये बात कह गईं पोती आराध्या बच्चन, ब्लॉग पोस्ट में छलका बिग बी का दर्द
अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती हैं वहीं उनकी बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की कोविड-19 (COVID-19) रिपोर्ट नेगेटिव होने के चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे गई है. इस बात को लेकर बिग बी और उनका परिवार काफी खुश भी है. बिग बी ने ट्वीट करके इस बात पर अपनी खुशी जाहिर की थी और बताया था कि उनकी बहु और बिटिया रानी (आराध्या) के कोरोना नेगेटिव आने पर वो अपने आंसू रोक नहीं पाए हैं और साथ ही अपने फैंस का भी उन्होंने धन्यवाद किया था. अब बिग बी ने अपने विस्तृत ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वो इतने भावुक क्यों हुए थे.

बिग बी (Big B) ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अस्पताल से छुट्टी लेकर जाते समय पोती आराध्या ने उनसे कहा कि वो रोयें नहीं और वो उन्हें भी जल्द ही स्वस्थ होकर घर आना है. बिग ने बताया कि आराध्या ने उन्हें ये आश्वासन दिया है और इसलिए उन्होंने भी इसपर विश्वास करना होगा.

इसी के साथ बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ट्रोलर्स के लिए खुला खत लिखकर उन्हें जमकर फटकार लगाई है. बिग बी ने कहा, "वो लोग लिखते हैं कि कोविड से मर जाऊं. लेकिन वो अपने पिता का नाम नहीं लिखते हैं क्योंकि उन्हें ये नहीं पता कि उनका पालन-पोषण किसने किया. यहां दो ही चीजें हो सकती है, या तो मैं बचूंगा या मरूंगा.अगर मैं मर गया तो तुम्हें इस तरह से किसी सेलेब्रिटी के लिए अपने अपशब्द लिखने का मौका नहीं मिलेगा. तरस आता है क्योंकि तुम्हारी लिखी हुई चीजें भी इसलिए लोगों के ध्यान में आएंगी क्योंकि तुमनें उसे अमिताभ बच्चन के लिए लिखा, लेकिन तब ये नहीं होगा!!"

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक, ट्वीट कर कहा- रोक न पाया आंसू

बिग बी ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके 90 मिलियन फॉलोअर्स उनका परिवार है और अगर वो सुरक्षित बच जाते हैं तो वो उनसे ये जरूर कहेंगे कि  ‘ठोक दो साले को ‘." बतातें चलें कि बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं और अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं.