Laxmii: अक्षय कुमार ने फिल्म का नाम बलदने के बाद शेयर किया पहला पोस्टर, कियारा आडवाणी का भी दिखा दम
लक्ष्मी पोस्टर (Image Credit: Instagram)

Laxmii Poster: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म लक्ष्मी बम का जबरदस्त विरोध होने के बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदल दिया. जिसके बाद अब फिल्म को लक्ष्मी (Laxmii) नाम से बुलाया जाएगा. ये फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम के लिए मौजूद रहेगी. जिसे दर्शक 9 नवंबर से देख सकेंगे. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसमें अक्षय संग फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं. फिल्म का ये पोस्टर भी काफी इम्प्रेसिव है जिसे देखने के बाद बेशक दर्शकों के मन में उत्सुकता होनी लाजमी है.

आपको बता दे कि लक्ष्मी बम का ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर कोई इस फिल्म को लेकर उत्सुक हो गया. फिल्म में अक्षय के किरदार को लेकर काफी बातें हो रही हैं. अक्षय ने खुद फिल्म के इस नए पोस्टर को रिलीज किया है. यह भी पढ़े: Laxmmi Bomb Renamed to Laxmmi: 'लक्ष्मी बम' से बदलकर 'लक्ष्मी' किया गया अक्षय कुमार की फिल्म का नाम!

अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल फिल्म मुनी 2: कंचना की हिंदी रीमेक है. जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया था. जबकि अक्षय की फिल्म को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है. पहले ये हॉरर कॉमेडी फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज डेट पीछे खिसक गई. जिसके बाद मेकर्स ने इस OTT पर रिलीज करने का फैसला किया.