Laxmmi Bomb Renamed to Laxmmi: 'लक्ष्मी बम' से बदलकर 'लक्ष्मी' किया गया अक्षय कुमार की फिल्म का नाम!
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Photo Credits: Twitter)

Laxmmi Bomb Renamed to Laxmmi: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बम' अपनी रिलीज के बेहद करीब है और इसी दौरान ये फिल्म विवादों से भी घिरती नजर आ रही थी. लोग सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ये मांग कर रहे थे कि इस फिल्म का टाइटल बदल दिया जाए और 'लक्ष्मी बम' नाम रखकर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान न किया जाए. इसके बाद आज इसके मेकर्स ने इसपर फैसले लेते हुए फिल्म का नाम बदलकर 'लक्ष्मी' रखा है.

फिल्म के टाइटल से बम शब्द को हटाते हुए इसे महज 'लक्ष्मी' किया गया. जानकरी है कि फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस (Raghav Lawrence) आज इस फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर सीबीएफसी (CBFC) के पास पहुंचे थे जहां इसपर चर्चा की गई. दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने फिल्म का टाइटल बदलने का फैसले किया.

ये भी पढ़ें: Mukesh Khanna ने Akshay Kumar की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के टाइटल पर उठाया सवाल, पूछा- क्या आप किसी फिल्म का नाम अल्लाह बम या जीसस बम रख सकते हैं?

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का टाइटल अब 'लक्ष्मी' कर दिया गया है. ये फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में अक्षय समलैंगिक के किरदार में नजर आएंगे.

ये हॉरर कॉमेडी फिल्म तमिल मूवी 'कंचना' की हिंदी रीमेक है जिसके लिए अक्षय और कियारा ने भारत के कई लोकेशन्स समेत दुबई में शूटिंग की गई है.