
Aishwarya Rai Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन आज 49 वर्ष की हो चली हैं. बीते कई दशकों से बॉलीवुड पर राज कर रही अभिनेत्री आज भी निरंतर काम कर रही हैं और अपने फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. फिल्मों के साथ ही अपनी खूबसूरती से भी ऐश्वर्या फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज हम आपके लिए उनकी कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.
जेलर (Jailer)
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'जेलर' से उनका फर्स्ट लुक हाल ही में जारी किया गया. नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर खबर है कि इसमें ऐश्वर्या रजनीकांत की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी.
पोन्नियिन सेलवन II (Ponniyin Selvan II)
ऐश्वर्या राय बच्चन और डायरेक्टर मणि रत्नम फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन II' के साथ आए जहां अभिनेत्री ने जयम रवि और चियान विक्रम के साथ तमिल सिनेमा में कमबैक किया. खबर है कि 'पोन्नियिन सेलवन 2' में ऐश्वर्या अहम भूमिका में नजर आएंगी और ये 2023 में रिलीज होगी.
वो कौन थी रीमेक (Woh Kaun Thi Remake)
क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही थी फिल्म 'वो कौन थी रीमेक' में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम भूमिका में नजर आएंगी जिसमें वो साधना के किरदार को रिक्रिएट करती नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1964 में रिलीज हुई मनोज कुमार और साधना की फिल्म में शाहिद कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी.
रात और दिन रीमेक (Raat Aur Din Remake)
खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म 'रात और दिन' के रीमेक में नर्गिस के रोल को रिमेक करने के लिए 10 करोड़ रूपए फीस की डिमांड की है. हालांकि इस पर किसी भी प्रकार की अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
सुजॉय घोष की अनटाइटल्ड फिल्म (Sujoy Ghosh Untitled Film)
साल 2018 में खबरें आई थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन, सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ सुजोय घोष की अगली फिल्म में नजर आएंगी. हालांकि इसे लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.