65th Filmfare Awards 2020 Winner List: रणवीर और आलिया संग फिल्म गली बॉय की रही धूम, जानिए किसने जीता कौन सा अवॉर्ड?
रणवीर सिंह ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड (Photo Credits: Instagram)

65th Filmfare Awards 2020 Winner List: 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह का आयोजन इस बार असम (Assam) में किया गया है. गुवाहाटी के इंदिरा गांधी ऐथलेटिक्स स्टेडियम में हुए अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की धूम रही. रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करण जौहर, अक्षय कुमार, वरुण धवन, तापसी पन्नू, अनन्या पांडे जैसे कई सितारें अवॉर्ड शो में चार चांद लगाते दिखाई दिए. रेड कारपेट से लेकर स्टेज पर इन सितारों का दम खूब देखने को मिला. ऐसे बात अगर अवॉर्डस की करे तो समारोह में जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की धूम देखने को मिली.

इंडिया की तरफ से ऑस्कर में भेजी गई ये फिल्म भले ही वहां कोई कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन देश के इस नामी अवॉर्ड्स में इसका खूब डंका बजा. गली बॉय ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट फिल्म को मिलाकर कुल 10 अवॉर्डस जीते. तो चलिए में ऐसे में देखते हैं किसे कौन सा अवॉर्ड मिला.

65th Amazon Filmfare Awards 2020 Winner List:

बेस्ट फिल्म- 'गली बॉय'

बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह (गली बॉय)

बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गली बॉय)

बेस्ट डायरेक्टर- जोया अख़्तर (गली बॉय)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अमृता सुभाष (गली बॉय)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सिद्धांत चतुर्वेदी (गली बॉय)

बेस्ट लिरिक्स- अंकुर तिवारी (अपना टाइम आएगा, गली बॉय)

बेस्ट म्यूजिक एलबम- जोया अख्तर-अंकुर तिवारी (गली बॉय)

बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- 'आर्टिकल 15' (अनुभव सिन्हा) और 'सोनचिरैया' (अभिषेक चौबे)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)- आयुष्मान खुराना (आर्टिकल 15)

बेस्ट एक्ट्रेस  (क्रिटिक्स)- भूमि पेडनेकर (सांड की आंख) और तापसी पन्नू ('सांड की आंख')

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट डेब्यू एक्टर- अभिमन्यु दासानी (मर्द को दर्द नहीं होता)

बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस- अनन्या पांडे (स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- अरिजीत सिंह (कलंक नहीं, 'कलंक')

बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- शिल्पा राव (घुंघरू,'वार')