मुंबई पुलिस के ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्विक रिस्पॉन्स टीम (Quick Response Team) से परिचय कराते हुए नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि, "ये है मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम, जिसे 26/11 के आतंकी हमले के बाद इस तरह की किसी भी अप्रिय घटना का सामने करने के लिए कम समय में और प्रभावी रूप से तैयार किया गया है. देश और विदेश के महत्वपूर्ण कमांडो फोर्स के ट्रेनर्स द्वारा ट्रेन्ड और विश्व के आधुनिक हथियारों से लैस ये एलीट कमांडोज मुंबई और मुंबई वासियों को सुरक्षित रखने और ऐसे किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुंबई पुलिस.. आपकी पुलिस... मेरी पुलिस."
वीडियो को कैप्शन दिया गया है कि, "अमिताभ बच्चन को मुंबई पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम का परिचय कराते हुए देखें. इस टीम को किसी भी खतरे का सामना करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. मुंबई की सुरक्षा में यह टीम 24 घंटे उपलब्ध है." बता दें कि अली अब्बास जफर ने इस वीडियो का निर्देशन किया है.
Watch Mr @SrBachchan introducing Quick Response Team of Mumbai Police. Trained and equipped to deal with any adversity and committed to Mumbai’s security 24/7. #MumbaiFirst pic.twitter.com/gDCjIqFH60
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) February 22, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन को जल्द ही फिल्म 'बदला' में देखा जाएगा. फिल्म में तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में है. सुजॉय घोष ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.