Usha Financial Services IPO अब तक 3 गुना अधिक सब्सक्राइब, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

Usha Financial Services IPO GMP Today : उषा फाइनेंशियल आईपीओ के लिए 160 रुपये से 168 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है. जीएमपी से संकेत मिल रहे है कि यह निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन दे सकता है.

बिजनेस Team Latestly|
Usha Financial Services IPO अब तक 3 गुना अधिक सब्सक्राइब, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

Usha Financial Services IPO Day 2 GMP Live : उषा फाइनेंशियल अपना आईपीओ 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. उषा फाइनेंशियल के शेयर आवंटन 29 अक्टूबर को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. उषा फाइनेंशियल सर्विसेज एक नॉन - बैंकिंग वित्त कंपनी है. कंपनी एनबीएफसी, कॉरपोरेट्स, एमएसएमई और व्यक्तियों, विशेषकर महिला उद्यमियों को ऋण समाधान प्रदान करती है.

उषा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को लेकर नॉन-सूचीबद्ध बाजार में काफी रूचि है. 24 अक्टूबर को खुला यह आईपीओ बोली प्रक्रिया के दूसरे दिन 25 अक्टूबर के अंत में 3 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया.

यह भी पढ़ें-Waaree Energies IPO Allotment: वारी एनर्जीज के शेयरों का हुआ अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस, GMP देख झूमे निवेशक

एक अनुमान के मुताबिक, उषा फाइनेंशियल सर्विसेज की आईपीओ कीमत स्टॉक 168 रुपये के ऊपरी मूल्य बैंड के मुकाबले 213 रुपये पर सूचीबद्ध होने की संभावना है. उषा फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का मूल्य बैंड 160 रुपये से 168 रुपये तय किया गया है. रिटेल निवेशक एक लॉट में कम से कम 800 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Usha Financial Services IPO GMP

उषा फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी (GMP) आईपीओ खुलने के पहले दिन 50 रुपये था.

बता दें कि अलॉटमेंट नहीं होने पर रिफंड 30 अक्टूबर तक निवेशकों के खातों में जमा किए जाने की उम्मीद है. एनएसई एसएमई पर कंपनी की लिस्टिंग 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel