Swiggy IPO Allotment: आज होगा स्विगी के शेयरों का अलॉटमेंट, आपको मिले है या नहीं? ऐसे करें चेक

Swiggy IPO Latest GMP : बीते तीन वित्त वर्षों में स्विगी लगातार घाटे में है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 6,119 करोड़ रुपये थी.

बिजनेस Team Latestly|
Swiggy IPO Allotment: आज होगा स्विगी के शेयरों का अलॉटमेंट, आपको मिले है या नहीं? ऐसे करें चेक
Swiggy IPO GMP

Swiggy IPO Allotment Status : स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO) शेयर आवंटन को आज (11 नवंबर) अंतिम रूप दिया जाएगा. जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए आवेदन किया, वे स्विगी आईपीओ के रजिस्ट्रार पोर्टल लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) पर जाकर आवंटन स्थिति की जांच कर सकते हैं. स्विगी आईपीओ बुधवार (6 नवंबर) को खुला और शुक्रवार (8 नवंबर) को बंद हुआ. बीएसई के आंकड़े के अनुसार, अंतिम बोली वाले दिन स्विगी आईपीओ 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ.

11,327 करोड़ रुपये के स्विगी आईपीओ को खुलने के शुरुआती दो दिनों में निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला था. स्विगी आईपीओ पहले दिन 0.12 गुना और दूसरे दिन 0.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के रिजर्व हिस्सा 6.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.41 गुणा और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.14 गुणा सब्सक्राइब हुआ है.

यह भी पढ़े-Swiggy IPO Day 2: स्विगी आईपीओ ने जुटाए 5085 करोड़ रुपये, 12% इश्यू बुक, जानें GMP और अन्य डिटेल्स

कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को सबसे अधिक 1.65 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला है. स्विगी का प्राइस बैंड 371 रुपये से लेकर 390 रुपये था. फूड डिलीवरी कंपनी का शेयर 13 नवंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है. इसका अलॉटमेंट 11 नवंबर को होने की उम्मीद है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्विगी फूड डिलीवरी में जोमैटो के बाद दूसरे स्थान पर है. मौजूदा समय में स्विगी के पास 34 प्रतिशत और जोमैटो के पास 58 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है.

Swiggy IPO GMP Today

स्विगी आईपीओ जीएमपी आज +1 है. इससे पता चलता है कि स्विगी का शेयर ग्रे मार्केट में 1 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार (Grey Market Premium) कर रहा था.

Here's how you can check Allotment Status

स्विगी के शेयरों का अलॉटमेंट आज फाइनल हो सकता है. निवेशक एनएसई या लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस जान सकते हैं.

स्विगी आईपीओ आवंटन स्थिति NSE पर देखने के लिए यहां क्लिक करें -

https://www1.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp

स्विगी आईपीओ आवंटन स्थिति Link Intime India पर देखने के लिए यहां क्लिक करें –

https://linkintime.co.in/initial_offer/

घाटे में है स्विगी

बीते तीन वित्त वर्षों में स्विगी लगातार घाटे में है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की आय 6,119 करोड़ रुपये थी और इस दौरान कंपनी ने 3,628.90 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की आय 8,714 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी का नुकसान बढ़कर 4,179 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की आय बढ़कर 11,634 करोड़ रुपये हो गई थी. इस दौरान कंपनी ने 2,350 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया. वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी ने 3,310.11 करोड़ रुपये का कुल आय और 611.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel