Enviro Infra Engineers IPO अब तक 15 गुना सब्सक्राइब, GMP बढ़ने से खरीदने की मची होड़, जानें जरूरी बातें
enviro infra engineers ltd ipo gmp

Enviro Infra Engineers IPO GMP, Price Band : एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के आईपीओ में बोली लगाना चाहते है तो आज आखिरी दिन है. एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ 22 नवंबर को बोली के लिए खुला और 26 नवंबर को बोली लगाने का अंतिम दिन है. जल शोधन संयंत्र और ‘सीवरेज प्रणाली’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है.

650 करोड़ रुपये के एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए है. एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स आईपीओ में 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के अलावा प्रमोटरों ने 52.68 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश की है. अभी प्रमोटरों के पास एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स में 93 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है.

Enviro Infra Engineers IPO GMP

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) आज 55 रुपये पर है, जो सोमवार को 53 रुपये था. पिछले पांच दिनों में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ जीएमपी 23 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गया है. इससे संकेत मिल रहे है कि एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों की लिस्टिंग भारतीय बाजार में मुनाफे के साथ होगी.

ताजा जानकारी के मुताबिक, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ बोली लगाने के तीसरे दिन सुबह करीब 10 बजे तक 15.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. यह पेशकश के दूसरे दिन सोमवार को 12.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 3,07,93,600 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 38,52,17,131 शेयरों के लिए बोलियां कल ही प्राप्त हो गईं थीं. जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 34.59 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 8.71 गुना अभिदान मिला. वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 2.58 गुना हासिल हुआ है.

यह भी पढ़े-एसएम रीट: प्रॉपशेयर प्लैटिना का 353 करोड़ रुपये का आईपीओ दो दिसंबर को खुलेगा

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.