देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी चर्चित मिनी कार S-Presso भारत में लॉन्च कर दी है. जानकारी के अनुसार इस कार की शुरुआती कीमत (Ex showroom) 3.69 लाख रुपये है. ये कार मौजूदा समय में सिर्फ पेट्रोल इंजन में मार्केट में उतारी गई है.मारुती की यह कार 6 रंगो में ग्राहकों को मिलेगी. मारुति S-Presso में चार वेरियंट दिए गए है, जिसमे Standard, LXI, VXI, and VXI+ का समावेश है.
मारुति की इस कार में 10 से अधिक सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है. इससे पहले कंपनी की इस मिनी कार के कॉन्सेप्ट को वर्ष 2018 के ऑटो एक्सपो में मारुति फ्यूचर-एस नाम से सामने लाया गया था. यह कार कंपनी के पांचवें पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. इसमें एक लीटर बीएस -6 पेट्रोल इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. एस – प्रेसो मैनुअल और आटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) ट्रांसमिशन विकल्प दोनों में आती है.
Maruti Suzuki SUV S-PRESSO, देखें वीडियो-
मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि अयुकावा ने संवाददाताओं को बताया , ” आज , कॉम्पैक्ट कार भारतीय कार ग्राहकों की स्वाभाविक पसंद है। आज परिवर्तन लाने वाले युग का जमाना है. हमने महसूस किया है कि शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट श्रेणी को नए डिजाइन की जरूरत है. ” यह भी पढ़े-मारुति सुजुकी ने लॉन्च की एमपीवी एक्सएल-6, कीमत 9.79 लाख रुपए
Finally, the wait is over. Behold the #MarutiSuzuki S-PRESSO. Full of energy, full of life, this mini-SUV will inspire you to not just live your life, but to #LiveItUp. Book now: https://t.co/ebQ12X1A8p #MarutiSuzukiSPRESSO pic.twitter.com/juh6G26RsX
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) September 30, 2019
उन्होंने कहा कि कंपनी के इंजीनियरों और डिजाइनरों ने ऐसी नई मिनी एसयूवी विकसित की है जो बाहर से जोरदार दिखती है और इसकी आंतरिक सज्जा अधिक चमक-दमक वाली है. अयुकावा ने कहा , ” एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट श्रेणी में किसी भी वाहन पर इस तरह का प्रयोग नहीं किया गया है। यह आज की युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं और जरूरतों से मेल खाती है. ”
The #MarutiSuzukiSPresso has arrived and already has all eyes on it. Now that’s the definition of youthful and dashing!
Book now to #LiveItUp: https://t.co/uev91voLiT#SPresso #MarutiSuzukiArena #MiniSUV #NewCar
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) September 30, 2019
एस –प्रेसो की बिक्री कंपनी के एरीना खुदरा नेटवर्क के जरिए की जाएगी. अयुकावा ने कहा कि कंपनी का मानना है कि बाजार में चल रही आर्थिक सुस्ती थोड़े समय के लिए है. उन्होंने कहा , ” हमारा मानना है कि उतार – चढ़ाव का मौजूदा दौर एक अल्पकालिक चुनौती है। भारत में दीर्घकालिक वृद्धि को लेकर हमारा विश्वास बरकरार है.”
एस –प्रेसो डुअल एयरबैग , ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), लिमिटर्स , रियर पार्किंग एस्सेट प्रणाली , तेज गति होने पर अलर्ट , रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत अन्य फीचर्स से लैस है.
(भाषा इनपुट के साथ)