Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
ऑस्ट्रेलिया सितंबर में इंग्लैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत के बाद इस सीरीज़ में उतरेगा. वे आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी नज़र रखेंगे. इस बीच, पाकिस्तान को एक नया कोच जेसन गिलेस्पी और नया कप्तान मोहम्मद रिज़वान मैदान पर टीम का नेतृत्व करेंगे. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मज़बूत है.
4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है.
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा.
इस टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात को दो मैच में जीत मिली है, जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना पड़ा है. इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में टीम आखिरी पायदान पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम का भी आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 12 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा सौम्या सरकार ने 33 रन बनाए.
वेस्ट इंडीज़ ने पहले वनडे में शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज में कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, खासकर कप्तान शाई होप जिन्होंने पिछले मैच में 117 रन बनाए थे. शेरफेन रदरफोर्ड का आक्रामक अंदाज भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कीसी कार्टी ने भी पिछले मैच में 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. एक बार फिर टी20 सीरीज के लिए एक युवा टीम का चयन हुआ है. जो टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मौका मिला है.
हार्दिक पांड्या ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हार्दिक पांड्या ने अब तक 105 मुकाबले खेले हैं. इसकी 82 पारियों में 23 बार नाबाद रहते हुए 27.81 की औसत से 1,641 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. हार्दिक पांड्या का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 71 रन रहा है. गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या ने 105 मैच में 26.01 की औसत से 87 विकेट लिए हैं.
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए. मोहम्मद नबी के अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन बनाए.
4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
दांबुला में दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दांबुल में 13 नवंबर, पाल्लेकेले में दूसरा मैच 17 नवंबर और तीसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वनडे में आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका न्यूजीलैंड से एक स्थान पीछे छठे पायदान पर है.
4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. इस बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
दूसरी तरफ, लियम लिविंगस्टोन के नेतृत्व में इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी की थी, जिसमें उन्होंने 124 रन बनाए थे. फिल सॉल्ट, जैकब बेथेल और सैम करन भी इस मैच में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं.
वेस्ट इंडीज़ ने पहले वनडे में शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज में कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, खासकर कप्तान शाई होप जिन्होंने पिछले मैच में 117 रन बनाए थे. शेरफेन रदरफोर्ड का आक्रामक अंदाज भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
दूसरी ओर, बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इस साल मार्च में अपनी पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में श्रीलंका को हराया था. तब से इस प्रारूप में नहीं खेली है. नजमुल हुसैन शांतो और उनकी टीम को अगर अफ़गानिस्तान की उत्साही टीम के खिलाफ़ कड़ी टक्कर देनी है, तो उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, जो पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उभर रही है.
बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 11 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतर्गत खेली गई इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. इस बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में दोनों बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगी. ऐसे में चलिए देखते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में किन भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 43वां मैच आज यानी 3 नवंबर को संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 1) में खेला गया. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नीदरलैंड को रनों से करारी शिकस्त दी.