Afghanistan National Cricket Team and Bangladesh National Cricket Team, 1st ODI Match Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफ़गानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. 50 ओवर के प्रारूप में अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर 2-1 से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद अफ़गानिस्तान (Afghanistan) इस श्रृंखला में आत्मविश्वास से भरपूर होगा. हशमतुल्लाह शाहिदी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रोटियाज़ को हराया, जो अफ़गानिस्तान क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक श्रृंखला जीत के रूप में दर्ज की जाएगी. इस सीरीज में अफ़गानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के कंधों पर हैं. जबकि, बांग्लादेश (Bangladesh) की कमान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं. Afghanistan vs Bangladesh 1st ODI 2024 Toss Update: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पहले वनडे मुकाबले में अफ़गानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में महज 235 रन बनाकर सिमट गई.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Afganistan all-out for 235#AFGvBAN pic.twitter.com/CWKCpSGjyh
— Caught & Bowled (@caught1bowled) November 6, 2024
From 71/5 to 235/10 🔥
A tremendous fightback from the Afghan middle-order, massive credit goes to the 104-run stand between Nabi and Shahidi! 👏🏻
Bangladesh will have to chase 236 against Rashid Khan and co.#AFGvBAN pic.twitter.com/zgQSMOOyLl
— Cricketangon (@cricketangon) November 6, 2024
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए. मोहम्मद नबी के अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन बनाए.
बांग्लादेश की टीम को तस्कीन अहमद ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट अपने नाम किए. मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के अलावा शोरगुल वाला इस्लाम ने एक विकेट लिए. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 236 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी.