Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया (Team India) ने साल 2017 से ही बॉर्डर-गावस्कर को अपने कब्जे में रखा है. वे इस परंपरा को जारी रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगे. पिछली बार जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उन्होंने गाबा में शानदार जीत हासिल की थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे थे. AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल
इस बार भारत फॉर्म में है, जिसने न्यूजीलैंड की मेजबानी से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड और बांग्लादेश दोनों को हराया है. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना चाहेंगे. 5 टेस्ट की इस बेहद चुनौतीपूर्ण सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में होगा. इस सीरीज का इतिहास काफी पुराना रहा है. ऐसे में चलिए इस सीरीज से जुड़े इतिहास और आकंड़ों पर एक नजर डालते हैं.
ऐसे हुई थी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1947 से 1992 तक 50 टेस्ट खेले गए थे. साल 1996 में दोनों क्रिकेट बोर्ड्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की उपलब्धियों को सम्मान देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत की थी. बॉर्डर और गावस्कर अपनी-अपनी टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे और काफी समय तक ये रिकॉर्ड इन्हीं के नाम रहे थे.
टीम इंडिया ने 10 सीरीज की है अपने नाम
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अब तक 16 सीरीज खेली जा चुकी है. इस दौरान भारत में 9 बार इस सीरीज का आयोजन हुआ हैं और 7 बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 सीरीज जीती हैं और ऑस्ट्रेलिया 5 सीरीज जीतने में कामयाब रहा है. साल 2003-04 एकमात्र ड्रॉ सीरीज खेली गई थी, तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. साल 1996 से अब तक खेले गए 57 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 24 मुकाबले जीते हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने 21 टेस्ट जीते हैं. वहीं, 12 मैच ड्रॉ रहे हैं.
पिछली 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार साल 2014 में टीम इंडिया को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था. उसके बाद से टीम इंडिया ने अगली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज की है. साल 2017 में टीम इंडिया ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. इसके बाद साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था. इसके बाद साल 2020-21 में फिर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज जीती थी. आखिरी बार साल 2023 में टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से जीती थी.
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 34 मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3,262 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 9 शतक और 16 अर्धशतक निकले थे. सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 241 रन था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिग ने 29 मुकाबले खेले थे. इसकी 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए थे. इस दौरान रिकी पोंटिग ने 8 शतक और 12 अर्धशतक जड़े थे. रिकी पोंटिग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन था.
इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. नाथन लियोन ने 26 मैच में 32.40 की औसत से 116 विकेट झटके हैं. नाथन लियोन ने 3 बार 4 विकेट हॉल और 9 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. इस दौरान नाथन लियोन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. आर अश्विन ने 22 मैच में 28.36 की औसत से 114 विकेट झटके हैं. इस दौरान आर अश्विन के नाम 7 बार 5 विकेट हॉल रहा है. आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का है.