Deva Song Bhasad Macha Out: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म ‘देवा’ का धमाकेदार गाना ‘भसड़ मचा’ रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहिद कपूर का एक निराला अंदाज देखने को मिला है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ‘भसड़ मचा’ एक फुल-ऑन पार्टी एंथम है, जिसे मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका टांगरी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने का संगीत भी विशाल मिश्रा ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल राज शेखर ने लिखे हैं.
फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और इसे सिद्धार्थ रॉय कपूर और उमेश केआर बंसल ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. गाने में शाहिद कपूर का एनर्जी भरा परफॉर्मेंस और विशाल मिश्रा का दमदार म्यूजिक इसे पार्टी लवर्स के लिए परफेक्ट बना रहा है. अगर आप डांस और मस्ती से भरपूर गाना देखना चाहते हैं, तो ‘भसड़ मचा’ को जरूर सुनें.
देखें 'भसड़ मचा' गाना:
फिल्म से क्या उम्मीद करें?
‘देवा’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शानदार स्टंट, इमोशनल कहानी और म्यूजिकल एंटरटेनमेंट का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलेगा। गाने ‘भसड़ मचा’ की रिलीज से यह साफ है कि फिल्म में न केवल दमदार एक्शन होगा, बल्कि शानदार म्यूजिक भी होगा।













QuickLY

