Afghanistan National Cricket Team and Bangladesh National Cricket Team, 1st ODI Match Scorecard: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफ़गानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में अफ़गानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के कंधों पर हैं. जबकि, बांग्लादेश (Bangladesh) की कमान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं. Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI Match Scorecard: पहले वनडे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 236 रनों पर रोका, मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शाहिदी ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
पहले वनडे मुकाबले में अफ़गानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में महज 235 रन बनाकर सिमट गई.
अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 84 रनों की शानदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए. मोहम्मद नबी के अलावा कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन बनाए.
यहां देखें AFG बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड:
Afghanistan’s dominance in Sharjah! 🇦🇫🔥
Chasing 213, Bangladesh collapsed from 120/2, losing their last 8 wickets for just 23 runs 😳
With an outstanding performance from the Afghan spinners, Afghanistan claims victory by 92 runs and takes a 1-0 lead in the series. 👏#AFGvBAN pic.twitter.com/6o8s63aVNU
— J Islam Shawon (@jislamshawon) November 6, 2024
Afghanistan went from 120/2 to 143 All Out!#AFGvBAN Scorecard @ https://t.co/O5K0tDNB7D pic.twitter.com/XOJxsRRl8E
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 6, 2024
बांग्लादेश की टीम को तस्कीन अहमद ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा चार-चार विकेट अपने नाम किए. मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद के अलावा शोरगुल वाला इस्लाम ने एक विकेट लिए. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 236 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम का भी आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 12 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा सौम्या सरकार ने 33 रन बनाए.
अफगानिस्तान की टीम को अल्लाह ग़ज़नफ़र ने पहली कामयाबी दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से अल्लाह ग़ज़नफ़र ने सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए. अल्लाह ग़ज़नफ़र के अलावा राशिद खान को दो विकेट मिले. सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार यानी 9 नवंबर को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.