Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team T20 And ODI Series 2024: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले दांबुला (Dambulla) के रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium) में खेला जाएंगे. जबकि दो वनडे मैचों की सीरीज के मुकाबले पल्लेकेले (Pallekele) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेले जाएंगे. दोनों सीरीज लिए बुधवार को टीम का ऐलान हो गया हैं. चरिथ असालंका (Charith Asalanka) को दोनों प्रारूपों के लिए श्रीलंकाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं. Sri Lanka vs New Zealand T20I Series 2024 Live Streaming: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी रोमांचक टी20 सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
श्रीलंका क्रिकेट टीम में 2 दिग्गज खिलाड़ियों की वनडे टीम में वापसी हुई है. कुसल परेरा एक साल बाद टीम में वापस लौटे हैं, जबकि मोहम्मद शिराज की भी लंबे समय बाद वापसी हुई है. कुसल परेरा ने एक साल से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. वहीं तेज गेंदबाज शिराज भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में नियामित गेंदबाज वानिंदु हसरंगा और महीश थीक्षणा को जगह दी गई है. इन टीमों में पेसर दुष्मंथ चमीरा को भी जगह नहीं मिली.
श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अपने घर में शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रीलंका ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2-1 से टी20 सीरीज और वनडे सीरीज करारी शिकस्त दी. ऐसे में फिर एक बार श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. कीवी टीम के श्रीलंका को उसके घर में इतना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक सीरीज देखने को मिल सकती है.
Sri Lanka name experienced outfits for their ODI and T20I series against New Zealand at home.#SLvNZhttps://t.co/L6NDnt6fwi
— ICC (@ICC) November 6, 2024
न्यूजीलैंड धमाकेदार फॉर्म में
हाल ही में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को घर पर ही 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 3-0 से हराया था. ऐसे में न्यूजीलैंड का खेमा भी शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि भारत से पहले श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी.
बता दें कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि न्यूजीलैंड अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है. टूर्नामेंट में जगह बनाने में नाकाम रही श्रीलंका की टीम नए कोच सनथ जयसूर्या के नेतृत्व में लय हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी.
दांबुला में दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दांबुल में 13 नवंबर, पाल्लेकेले में दूसरा मैच 17 नवंबर और तीसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. वनडे में आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका न्यूजीलैंड से एक स्थान पीछे छठे पायदान पर है. वहीं, टी20 रैंकिंग में श्रीलंका में 8वें जबकि न्यूजीलैंड 5वें पायदान पर मौजूद है.
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी20 और वनडे का शेड्यूल
9 नवंबर, 2024: पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, दांबुला
10 नवंबर, 2024: दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, दांबुला
13 नवंबर, 2024: पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे, दांबुला
17 नवंबर, 2024: दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे, पल्लेकेले
19 नवंबर, 2024: तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे, पल्लेकेले.
श्रीलंका टी 20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, जेफ्री वेंडरसे, चामिंदु विक्रमासिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो.
श्रीलंका वनडे टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुशंका, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफ्री वेंडरसे, कामिंदु विक्रमासिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज.