United Arab Emirates vs Oman, 46th Match Live Streaming In India: संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
UAE vs Oman (Photo: @EmiratesCricket/@TheOmanCricket)

United Arab Emirates National Cricket Team vs Oman National Cricket Team, ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 (ICC Cricket World Cup League Two 2023-27) का 46वां मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 7 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 1) (Al Amerat Cricket Ground Ministry Turf 1) में सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में संयुक्त अरब अमीरात ने अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संयुक्त अरब अमीरात को दो मैच में जीत मिली है, जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना पड़ा है. इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में टीम आखिरी पायदान पर है.

दूसरी ओर ओमान ने अब तक 10 मैच खेले हैं. इस दौरान ओमान ने 4 मुकाबले जीते और इतने ही हारे हैं. इसके अलावा दो मैच बेनतीजा रहा है. ओमान की टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. Nepal vs Scotland Match Scorecard, ICC CWC League 2 2023-27: नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच वनडे मुकाबला बारिश के कारण हुआ रद्द, दोनों टीमों को बांटे गए एक-एक अंक

संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग का 46वां मैच कब खेला जाएगा?

संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 46वां मुकाबला आज यानी 7 नवंबर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 1) में खेला जाएगा.

संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 46वां मैच कहां देखें?

संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 46वां मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम, तनिष सूरी, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), विष्णु सुकुमारन, राहुल चोपड़ा (कप्तान), ध्रुव पराशर, बासिल हमीद, अयान अफजल खान, अली नसीर, राहुल भाटिया, जुनैद सिद्दीकी.

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, संदीप गौड़, वसीम अली, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जय ओडेदरा, मुजाहिर रजा.