Australia vs Pakistan, 2nd ODI Key Players To Watch: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
AUS vs PAK (Photo: @ESPNcricinfo/@TheRealPCB)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 2nd ODI Match: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2024 (ODI Series 2024) का दूसरा मुकाबला कल यानी 8 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडीलेड (Adelaide) के एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में सुबह नौ बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान (Pakistan) की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में हैं. Australia vs Pakistan 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में पाकिस्तान करेगी वापसी या ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन सिमट गई थीं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे में 1-0 की बढ़त हासिल की. ऐसे में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की नजरें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी. करो या मारो मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया सितंबर में इंग्लैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत के बाद इस सीरीज़ में उतरेगा. वे आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी नज़र रखेंगे. इस बीच, पाकिस्तान को एक नया कोच जेसन गिलेस्पी और नया कप्तान मोहम्मद रिज़वान मैदान पर टीम का नेतृत्व करेंगे. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मज़बूत है. टीम में जोश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं. हालाँकि, उन्हें मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड की कमी खलेगी, जो पितृत्व अवकाश पर हैं.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (AUS vs PAK Head To Head Records)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच अबतक कुल वनडे 109 मुकाबले हैं. इस हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहतर रहा है, जिसमें उन्होंने 71 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि वेस्टइंडीज को 34 मुकाबलों में सफलता मिली है. इसके अलावा, 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. और एक मैच टाई समाप्त हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. पाकिस्तान ने यहां खेले 57 वनडे मैचों में से केवल 17 मैच ही जीते हैं. ऐसे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को कुछ असाधारण करना होगा.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मिशेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपने खतरनाक यॉर्कर्स और तेज़ गति से मसहूर हैं. मिशेल स्टार्क ने पिछले 6 वनडे मैचों में 6.21 की इकॉनमी पर 11 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद रिज़वान: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने पिछले 10 वनडे मैचों में अपने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 481 रन बनाए हैं. इस दौरान मोहम्मद रिज़वान का 80.17 की औसत और 98.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद रिज़वान की अग्निपरीक्षा होगी.

मार्नस लाबुशेन: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर आलराउंडर मार्नस लाबुशेन हाल के 10 मैचों में 40.4 की शानदार औसत से 202 रन बनाए है. कल के मुकाबले में भी मार्नस लाबुशेन बड़ी पारी खेल सकते हैं.

स्टीवन स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने पिछले 10 वनडे मैचों में 261 रन बनाए हैं. स्टीवन स्मिथ का 37.29 की औसत और 78.37 की स्ट्राइक रेट टीम को स्थिरता और गहराई प्रदान करते हैं.

शाहीन शाह अफरीदी: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज शाहीन अफरीदी का फॉर्म इस समय लाजवाब है. शाहीन शाह अफरीदी ने 10 मैचों में 5.92 की इकॉनमी पर 20 विकेट अपने नाम किए हैं. शाहीन शाह अफरीदी अपनी स्विंग और गति से भरी गेंदबाजी से मैच का रुख कभी भी पलट सकते हैं.

कामरान गुलाम: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कामरान गुलाम को मौका दिया गया हैं. पहले वनडे में कामरान गुलाम पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा.

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अराफात मिन्हास और हारिस रऊफ/ मोहम्मद हसनैन.