सपने में खुद को भगवान अथवा भिखारी के रूप में दिखने का क्या आशय हो सकता है? जानें क्या कहता है ऐसे सपनों पर स्वप्न शास्त्र?
सपना सपना होता है, यह कभी भी, किसी को भी, किसी भी रूप में दिख सकता है. कुछ सपने चौंकाने वाले होते हैं, तो कुछ भयभीत करने वाले, कुछ सपने नींद टूटने के बाद याद नहीं रहते, कुछ सपने बड़े ही अजीबोगरीब भी हो सकते हैं, उदाहरण के लिए सपने में खुद को दूल्हा बने देखना, भीख मांगते देखना, अथवा भारी धनराशि अथवा प्रॉपर्टी का मिलना.