World Music Day 2025: संगीत (Music) की कोई जुबान नहीं होती, कोई भाषा, कोई मजहब नहीं होता. खुशी हो या गम संगीत हर दिन, हर पल दिल को शांति और सुकून देता है. संगीत की इसी विशेषता को देखते हुए, और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 21 जून 1982 को पहली बार फ्रांस में विश्व संगीत दिवस (World Music Day) की शुरुआत हुर्ई. संगीत के प्रति फ्रांसीसियों के जुनून को देखते हुए इस दिन संयुक्त रूप से गाने सुने जाते हैं, गाए जाते हैं, गानों पर थिरका जाता है. देखते-ही-देखते पूरा माहौल संगीतमय हो जाता है. संगीत से सेहत को भी कई लाभ प्राप्त होते हैं. विश्व संगीत दिवस के अवसर पर आइये जानते हैं इसके महत्व, इतिहास एवं सेलिब्रेशन आदि के बारे में... यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2025: डिजिटल युग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बढ़ी अहमियत! जाने कुछ रोचक और उपयोगी बातें!
विश्व संगीत दिवस का इतिहास
साल 1982 में फ्रांस के तत्कालीन सांस्कृतिक मंत्री जैक लैंग (Jack Lang) और संगीतकार मौरिस फ्लुरेट (Maurice Fleuret) के संयुक्त प्रयास से 21 जून को ‘फेते डे ला म्युजिक’ (संगीत का पर्व) मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका मुख्य उद्देश्य था, लोग खुले स्थानों पर संगीत प्रस्तुत करें और संगीत-प्रेमी संगीत का निःशुल्क आनंद ले और संगीत को बढ़ावा मिले. इसका पहला आयोजन 1982 में फ्रांस के कई शहरों में हजारों की तादाद में संगीतकारों द्वारा सड़कों, एवं सार्वजनिक स्थलों पर संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. यह शो इतना सफल रहा कि देखते-देखते फ्रांस के बाहर इसकी धाक पहुंच गई, बताते हैं कि आज 120 से अधिक देशों में विश्व संगीत दिवस मनाया जा रहा है
विश्व संगीत दिवस का महत्व
विश्व संगीत दिवस के महत्व को निम्न बिंदुओं से समझा जा सकता है.
संगीत को आम लोगों तक पहुंचानाः विश्व संगीत दिवस, केवल एक मंच तक सीमित न रहकर सार्वजनिक स्थानों पर शुल्क मुक्त रखकर आम संगीत प्रेमियों तक पहुंचाने का एक जरिया है.
सांस्कृतिक विविधता का उत्सवः विभिन्न शैलियों, भाषाओं और संस्कृतियों के संगीत को एक साथ मना कर संगीत के मूल को समझने और समझाने की कोशिश होती है.
स्थानीय कलाकारों को मंचः इस दिवस के माध्यम से नए और उभरते कलाकारों को अपना फन दिखाने का अवसर मिलता है.
शांति और एकता का प्रतीक: संगीत की भाषा वैश्विक है और यह लोगों को जोड़ती है, भले उनकी भाषा, देश या संस्कृति कुछ भी हो,
ऐसे सेलिब्रेट करें विश्व संगीत दिवस
इसे सेलिब्रेट करने हेतु रचनात्मक और मज़ेदार तरीके हो सकते हैं. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य संगीत का उत्सव मनाना, आप चाहें कलाकार हों या श्रोता. यहां कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं.
खुद संगीत प्रस्तुति दें: अगर आप गाते हैं या कोई वाद्य-यंत्र बजाते हैं, तो मित्र-परिजनों या सोशल मीडिया पर लाइव परफॉर्म करें. अपने मोहल्ले, स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में म्यूजिक इवेंट रखें.
लाइव इवेंट में भाग लेः कई शहरों में इस दिन फ्री म्यूजिक इवेंट्स किये जाते हैं. आप खुद ऐसा कार्यक्रम पार्क, कैफे या स्कूल में स्थानीय स्तर पर आयोजित कर सकते हैं.
ऑनलाइन जश्नः इंस्टाग्राम, यूट्यूब या फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करें. ‘माई फेवरेट सॉन्ग’, ‘लोकल टैलेंट’, या ‘रेयर इंस्ट्रूमेंट्स’ थीम पर वीडियो या रील बनाएं.
संगीत के ज़रिए कोई नेक काम करेः वृद्धाश्रम में उनके मनोरंजन हेतु संगीत पेश करें. किसी NGO से मिलकर ‘संगीत के माध्यम से मुस्कान' कार्यक्रम चलाएं’.











QuickLY