महान वैज्ञानिक सर जगदीश चन्द्र बसु की 161वीं जन्मतिथि पर विशेष: जानें कैसे बहुमुखी प्रतिभाशाली वैज्ञानिक ने साबित किया कि पेड़ों में भी होती है जान
आचार्य जगदीश चन्द्र बसु देश के मल्टी टैलेंटेड शख्सियत थे, जिन्हें भौतिकी, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं पुरातत्व विषयों पर गहरी पकड़ थी, इन क्षेत्रों में उन्होंने कई आविष्कार किये. वह भी बिना लैब या विशेष उपकरणों के. रेडियो से लेकर टीवी रडार, रिमोट सेंसिंग एवं माइक्रोवेव ओवन आदि पर उनकी गहरी पकड़ थी. आइये जानें इस महान वैज्ञानिक की जीवन गाथा.