Chhath Puja in US: न्यू जर्सी में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने पूरे विधि-विधान से की छठ मैया की पूजा, देखें वीडियो
देशभर में 21 नवंबर को 'उषा अर्घ्य' छठ पर्व की समाप्ति की गई. छठ पर्व को चार दिनों तक मनाया जाता है, जिसमे तीसरा और चौथा दिन सबसे अहम होता है. छठ पर्व का यह पर्व दिवाली के बाद मनाया जाता है. व्रत रखेने वाले सभी श्रद्धालु नदी, झील, तालाब या घर में कुंड बना कर पूजा करते हैं.