Congress Leader Ahmed Patel Died: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल (Ahmed Patel) का आज सुबह 3.30 बजे निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट द्वारा की. एक महीने पहले वे कोरोना (Coronavirus) वैश्विक महामारी से संक्रमित पाए गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, अहमद पटेल का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल किया जा रहा है. एइलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए थे. अहमद पटेल ने अस्पताल में ही आखिरी सांस ली. गुजरात राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल को 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
उनके बेटे फैजल पटेल (Faisal Patel) ने ट्वीट कर कहा कि, "गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आज पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु हो गयी. 25/11/2020 की सुबह 3.30 बजे उनकी मृत्यु हो गई. एक महीने पहले वह कोरोना से संक्रमित हुए थे और इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. खुदा उन्हें जन्नत दे. आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए भीड़ इकट्ठा न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें." 71 वर्षीय अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे.
@ahmedpatel pic.twitter.com/7bboZbQ2A6
— Faisal Patel (@mfaisalpatel) November 24, 2020
आपको बता दें कि एक अक्टूबर को खुद अहमद पटेल ट्वीट अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ हूं, जो मेरे नजदीकी संपर्क में आएं है वे खुद को आइसोलेट कर लें." उनके बेटे ने भी पिता की निधन के बाद सभी से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना वायरस महामारी से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ वाली जगह में जाने से बचें.