ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि लोग सिर्फ अप्रैल फूल पर मूर्ख बनाते हैं, लेकिन बीजेपी 365 दिन लोगों को मूर्ख बनाती है.
We know there is one April Fool's Day in a year, that is on April 1, when people fool each other but Bharatiya Janata Party (BJP) fools people 365 days a year: West Bengal CM Mamata Banerjee in Bankura, earlier today. pic.twitter.com/HyufvhIGqe— ANI (@ANI) November 25, 2020
कोरोना के हिमाचल प्रदेश में आज 837 नए केस पाए गए. राहत की बात है कि इस महामारी से 99 मरीज ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 36,566 हो गई हैं. जिसमें 28,080 लोग ठीक होने वाले और 7,875 एक्टिव केस और 575 मौतें शामिल हैं
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. पार्टी की तरफ से आरोप हैं कि टीएमसी की तरफ से हमला करवाया गया हैं
राहुल गांधी ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के निधन पर जताया दुःख
Diego #Maradona, the legend has left us. He was a magician who showed us why football is called “The beautiful game”.
My condolences to his family, friends and fans.
Gracias Argentina.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 25, 2020
कोरोना के झारखंड में आज 237 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 3 मरीजों की मौत हुई हैं. राहत की बात है कि 316 संक्रमित ठीक हुए हैं.
Jharkhand reports 237 new COVID-19 cases, 316 recoveries, and 3 deaths, according to the State Health Department
Total cases: 1,08,158
Total recoveries: 1,05,040
Death toll: 958
Active cases: 2,160 pic.twitter.com/SgNmq6lkzd— ANI (@ANI) November 25, 2020
अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार डिएगो माराडोना का दिल का दौरा पड़ने से निधन: रायटर
Argentina soccer superstar Diego Maradona dies of heart attack: Reuters pic.twitter.com/lxkER64JMt— ANI (@ANI) November 25, 2020
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया। pic.twitter.com/nKGI4aAGMo— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना से आज 65 लोगों की मौत, पिछले 24 घंटे में 6159 नए केस
Maharashtra reports 6,159 new COVID-19 cases, 4,844 recoveries, and 65 deaths, says State Health Departement
Total cases: 17,95,959
Total recoveries: 16,63,723
Active cases: 84,464
Death toll: 46,748 pic.twitter.com/BJtXpG6sox— ANI (@ANI) November 25, 2020
उत्तराखंड: # COVID-19 के मद्देनजर भक्तों को 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में गंगा नदी में पवित्र स्नान करने की अनुमति नहीं होगी- जिला प्रशासन
Uttarakhand: Devotees will not be allowed to take a holy dip in Ganga river in Haridwar on the occasion of Kartik Purnima on November 30, the district administration says #COVID19— ANI (@ANI) November 25, 2020
पीएम नरेन्द्र ने लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विशेष डाक टिकट और 100 रुपये का सिक्का जारी किया.
PM Narendra Modi releases special stamp and Rs 100 coin to commemorate the Centennial Foundation Day of the University of Lucknow. pic.twitter.com/tMYE10vbIo— ANI (@ANI) November 25, 2020
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी उनके बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट द्वारा की. उनके कहा, "आज सुबह 3.30 मिनट पर पिता अहमद पटेल का निधन हुआ है. एक महीने पहले वह कोरोना से संक्रमित हुए थे और शरीर के कई अंगों के काम बंद करने की वजह से उनकी हालत बिगड़ रही थी. खुदा उन्हें जन्नत दे. आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए भीड़ इकट्ठा न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें." 71 वर्षीय अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे.
वहीं तूफान निवार आज तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच हिट होने वाला है. 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है. इससे पहले तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है. एनडीआरफ के मुताबिक, तमिलनाडु में 12 टीमें, पुदुचेरी में दो टीमें और कराईकाल में एक टीम का गठन किया गया है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में 6224 नए मामले सामने आए हैं और 109 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में लगातार पांचवें दिन 100 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा है. राजधानी में कोरोना के कुल 5,40,541 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 4943 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 4,93,419 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के 38,501 एक्टिव केस हैं.