Tulsi Vivah 2020, Mehndi Designs: हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) को एक विशेष स्थान दिया गया है. किसी भी शुभ कार्य में तुलसी का उपयोग किया जाता है. घर के आंगन से लेकर औषधि तक तुलसी का उपयोग किया जाता है. ऐसे ही द्वादशी तिथि के दिन माता तुलसी और भगवान शालिग्राम (Shaligram) का विवाह किया जाता है. तुलसी और शालिग्राम के इस विवाह का विशेष महत्व माना गया है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल 26 नवंबर (गुरुवार) को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाएगा. हिंदू मान्यताओं में तुलसी विवाह का खास महत्व बताया गया है. इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के शालिग्राम स्वरूप का विवाह माता तुलसी से कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि, तुलसी विवाह के साथ ही सभी मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाती है. शादी विवाह जैसे रुके हुए मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं.
कहा जाता है जिन लोगों को कन्या संतान नहीं है, वो अगर इस दिन भगवान शालिग्राम का तुलसी जी (Tulsi) से विवाह करें तो उन्हें कन्या दान के बराबर फल मिलता है. इस दिन तुलसी के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया जाता है और उनका पारंपरिक विधि से विवाह कराया जाता है. तुलसी जी को लाल चुनरी चढ़ाकर उनका 16 श्रंगार किया जाता है, इस दिन महिलाएं साज-श्रृंगार करती हैं. पारंपरिक रूप से सजती हैं और हाथों-पैरों में मेहंदी लगाती हैं.
यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2020: कब है तुलसी विवाह, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पौराणिक कथा
हिंदू धर्म में मेहंदी को शुभ माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य के दौरान मेहंदी मेहंदी को शामिल किया जाता है. आज हम अपने इस लेख में आपके लिए मेहंदी की कुछ आसान, आकर्षक और लेटेस्ट डिजाइन्स लाए हैं. इन डिजाइन्स को आप अपने द्वारा घर पर लगा सकती हैं या किसी और की भी सहायता ले सकती हैं.
देखें मेहंदी की खास डिजाइन्स:-
1- फुल ब्राइडल लुक मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
2- प्लाम और बैंक हैंड मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
3- कलाई के लिए आसान मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
4- सुंदर और आकर्षक मेंहदी डिजाइन
View this post on Instagram
5- लेटेस्ट अरेबिक मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
6- पैरों के लिए मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
7- पैरों के लिए आसान मेहंदी
View this post on Instagram
8- पैरों के लिए सेमी ब्राइडल मेहंदी
View this post on Instagram
9- स्पेशल दुल्हन पैर मेहंदी डिजाइन
View this post on Instagram
देखे वीडियो:-
1- तुलसी विवाह मेहंदी डिजाइन
2- ब्यूटिफुल लेटेस्ट फ्लोरल हर्बल मेहंदी मेहंदी डिजाइन
तुलसी विवाह भी हिंदू विवाह की तरह होता है, जिसमें दुल्हन की जगह तुलसी का पौधा होता है और दूल्हे शालिग्राम के रूप में भगवान विष्णु होते हैं. महिलाएं विवाह गीत और भजन गाती हैं. तुलसी विवाह में मंगलाष्टक मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. तुलसी के पौधे के पास शाम को दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. स्कंद पुराण के अनुसार यमदूत कभी भी उन घरों में प्रवेश नहीं करते हैं जहां तुलसी की पूजा की जाती है.